वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए बिहार में लागू लॉक डाउन के खत्म होने के बाद अब बिहार में अनलॉक-3 की प्रक्रिया जारी है। हलांकि कोरोना कहर के बीच बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में बसों का परिचालन बंद रखा गया था। जिसके बाद अब परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बसों के परिचालन को अनुमति दे दी है। इस दौरान बस चालकों और मालिकों के लिए भी चेतावनी जारी की है।
दर्असल बस चालकों को कोरोना संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, साथ ही साथ कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का पालन करना होगा। जैसे बस कर्मचारियों को मास्क का प्रयोग करना होगा। इसके साथ ही सेनिटाइजर और यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों का पालन करना होगा। साथ ही परिवहन सचिव ने कहा कि अगर बस चालक या बस में कार्यरत कर्मचारी किसी भी तरीके की गड़बड़ी करते हैं तो बस का परमीट भी कैंसील कर दिया जाएगा।