कष्टहरणी गंगा घाट उमड़ी भीड़, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी।

Patna Desk

 

माहल्या के मौके पर गंगा स्नान के महत्व लेकर शनिवार को मुंगेर जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सर्वाधिक भीड़ कष्टहरणी घाट पर देखी गई। बबुआ घाट, सोझी घाट, लाल दरवाजा, कंकड़ घाट, बेलवा घाट, दोमंठा आदि घाटों पर भी गंगा स्नान को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है। माहल्या के अवसर पर दान पुण्य के महत्व को देखते हुए गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर भिक्षुओं को दान पुण्य किया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखी गई .वहीं कष्टहरणी घाट में पे महंत रोशन ने बताया कि दुर्गा पूजा कल से शुरू हो रहा है इसको लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है कई लोग गंगा स्नान करके गंगा माटी अपने साथ ले जा रहे हैं वही आज के दिन दान पुन करने से मनोकामना पूर्ण होती हैं।

Share This Article