कसहा दियारा गांव में सिमरिया से बेगूसराय जाने वाली ग्रामीण सड़क की एक पुलिया पूरी तरह ध्वस्त

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-बिहार में पुल और पुलिया ध्वस्त होने का सिलसिला अभी थमा नहीं है।पटना जिले के कसहा दियारा गांव में सिमरिया से बेगूसराय जाने वाली ग्रामीण सड़क की एक पुलिया पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है।इसी पुलिया से सटे एक दूसरी पुलिया भी ध्वस्त होने के कगार पर है।

ग्रामीणों ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में उफान आने से यह पुलिया अचानक भरभरा कर जमींदोज हो गयी।पुलिया के ध्वस्त होने से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया।बेगूसराय जाने वाली यह ग्रामीण सड़क मोकामा को जोड़ती है।मोकामा प्रखंड के कसहा दियारा का संपर्क पूरी तरह भंग हो गया है।सिर्फ दो पहिया वाहनों का परिचालन ही कायम है।पुलिया लगभग पांच साल पहले बनाई गयी थी।पुलिया के ध्वस्त होते ही भिभागीय अधिकारियों में खलबली मच गयी।बाइट-बहादुर महतो,ग्रामीण,कसहा।

Share This Article