कहीं बाढ़ तो कहीं सुखाड़ से लोग हो रहे परेशान, जनजीवन हो रहा अस्त-व्यस्त।

Patna Desk

 

भागलपुर,दुनिया के कुछ हिस्से में भीषण गर्मी से आग की तबाही जारी है तो भारत के उत्तर पश्चिम इलाके में भीषण बारिश से भी तबाही है। लेकिन भारत के ही मैदानी इलाकों में सुखाढ़ की मार पड़ी है। बात बिहार और झारखंड की करें तो वहां की सरकार ने अपने प्रदेश में सुखाढ़ की घोषणा कर दी है।

उस बाबत डीजल अनुदान का प्रावधान भी कर दिया है। लेकिन अभी जो जमीनी हालात आपको दिखाने जा रहे हैं, वह चौकाने वाला है। बात भागलपुर के दक्षिणी इलाके में बहने वाली दो नदियों की है। एक नदी है चांदन और दूसरी नदी है अंधरी। बरसात के मौसम में भी दोनों नदी सूखी पड़ी है। इलाके के किसान परेशान है।

Share This Article