काँवरिया पथ पर श्रद्धालुओं की सेवा कर पुण्य कमा रहे लोग वही कूछ लोग बेजुवानों का सहारा लेकर धन कमाने बना लिया है जरीया

Patna Desk

 

भागलपुर सावन महीने में सुल्तानगंज कच्ची काँवरिया पथ पर जहां कुछ लोग श्रद्धालुओं की सेवा कर पुण्य कमा रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग बेजुवानों का सहारा लेकर धन कमाने में लगे हैं.

बांका का रहने वाला जाफरान वैसे तो दूसरे राज्यों में नौकरी करता है लेकिन हर साल सावन के महीने में घर आ जाता है और सांप को पड़कर कैंची से दांत काट देता है उसके बाद सांपों को लेकर कच्ची कांवरिया पथ पर करतब दिखाता है इस तरह से जाफरान रोजाना 700 से 800 रूपये कमा लेता है. सांपों का सहारा लेकर कमाने वाले इस युवक को कोई रोकने वाला नहीं है.

Share This Article