कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का मनाया जन्मदिन

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के मनसाही स्थित मरंगी में कटिहार जिले सहित अन्य प्रखंडों से जुटे कांग्रेसियों ने पार्टी की संगठन प्रभारी सह कांग्रेस नेत्री मिनाक्षी स्वेता के नेतृत्व में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की उनके ५४वी जन्मदिन पर समारोह पूर्वक केक काटा।

 

इस अवसर पर कांग्रेस के नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने देश के हालात पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।हाल ही में हुए सम्पन्न आम चुनाव में कांग्रेस को राहुल गांधी के अथक प्रयास से नई उर्जा मिली और जिले से जनता ने कटिहार से तारिक अनवर को जिताकर लोकसभा भेजा।

 

जिले में कांग्रेस के एक सांसद और दो विधायक रहने के बावजूद राहुल गांधी के जन्मदिन मना रही महिला कांग्रेस नेत्री को न सांसद और न विधायक ने पहुचकर हौसला अफजाई करने का प्रयास किया। यहां तक कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की फुर्सत नही मिली।

 

यही समय है कि कांग्रेस के जिम्मेवार नेतृत्वकर्ता अपने सहयोगियों को उर्जा प्रदान करें नही तो वो दिन दूर नही जब फिर से कांग्रेस को अतिरिक्त ओक्सीजन की तलाश के लिए दर दर भटकना पड़े।

 

कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा की कांग्रेस पार्टी का विविधता में एकता, सद्भाव और करुणा का लोकाचार आपके सभी कार्यों में दिखाई देता है, क्योंकि आप सत्ता को सच्चाई का आईना दिखाकर अंतिम व्यक्ति के आंसू पोंछने के अपने मिशन में लगे हुए हैं. मैं आपके लंबे, स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करती हूं बेजुबानों के लिए आवाज हैं राहुल गांधी।

 

कटिहार कांग्रेस के संगठन ने भी राहुल को जन्मदिन की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा, “मैं अपने प्रिय नेता राहुल गांधी जी को शुभकामनाएं देने वाले करोड़ों भारतीय नागरिकों में खुद को शामिल करता हूं. राहुल जी भारत के गरीबों, वंचितों और पिछड़े नागरिकों के निर्विवाद नेता हैं. वह बेजुबानों की आवाज, कमजोरों के लिए शक्ति का स्तंभ, हमारे संविधान के संरक्षक, न्याय योद्धा और गौरवशाली भविष्य के लिए भारत की सबसे उज्ज्वल आशा हैं।

 

 

इस अवसर पर कांग्रेस के संजय सिंह, शाहनवाज हुसैन, राजेश मिश्रा, खुर्शीद आलम, सौरव यादव, पंकज कुमार, गणेश पासवान सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे। समारोह की भव्यता से मिनाक्षी स्वेता के आगामी विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने की अटकलें लगाई जा रही है।

 

Share This Article