नई दिल्ली। न्यूज चैनलों पर हर मु्द्दे पर कांग्रेस का पक्ष बेहतर ढंग से रखनेवाले पार्टी के तेजतर्रार प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को एक न्यूज चैनल डिबेट में शामिल हुए थे। जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और कुछ ही मिनटों मे उनकी मौत हो गई। उनकी मौत पर राहुल गांधी ने शोक जताते हुए बब्बर शेर कहा है।
राजीव त्यागी कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ता थे और टीवी चैनलों पर डिबेट में प्रभावशाली तरीके से पार्टी का पक्ष रखते थे. जानकारी के मुताबिक राजीव त्यागी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक राजीव त्यागी की तबीयत आज दिन भर ठीक थी। शाम को आजतक पर वे डिबेट में शामिल हुए थे। खुद ट्वीट करके उन्होंने इसकी जानकारी भी थी। उन्होंने लिखा था कि आज शाम 5:00 बजे आज तक पर रहूंगा। शाम को 5 बजे वे आजतक पर टीवी डिबेट में शामिल भी हुए थे।
टीवी डिबेट पर बैन की मांग
राजीव त्यागी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर न्यूज चैनलों पर होनेवाली डिबेट को बैन करने की मांग तेज हो गई है। कई लोगों ने टीवी डिबेट में बढ़ रही आक्रमकता को लेकर सवाल उठाए हैं। न्यूज एंकरों के काम को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की गई है। राजीव त्यागी के साथ अंतिम डिबेट में शामिल रहे भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को भी लोगों ने निशाना बनाया है।