कांग्रेस विधायक ने किया अरेस्ट वारंट का खुलासा, कह दी ये बड़ी बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने  गिरफ्तारी वारंट से जुड़े आरोपों का खंडन । किया। अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। अजीत शर्मा ने खुद पर लगाए गए सभी आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि आचार संहिता मामले में उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट निकाले जाने वाली बात में कोई सच्चाई नहीं है।

शर्मा ने बताया कि उनके खिलाफ कोई वारंट जारी नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को तारीख सुनवाई के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन उस दौरान बिहार में सियासी भूचाल चल रहा था और बिहार में महागठबंधन की सरकार लगभग बन चुकी थी। उसमें मेरी व्यस्तता ज्यादा हो गई थी। साथ ही साथ कुछ दिन पहले मेरी मां की मृत्यु हो जाने के कारण भी मैं इसमें शामिल नहीं हो पाया था।

बताते चलें कि यह मामला साल 2009 का है, बहुजन समाज पार्टी से 2009 में हुए चुनाव में भाग्य आजमाने वाले अजीत शर्मा के विरुद्ध फिर पति के टॉपड़ा क्षेत्र में कपड़े का बैनर सरकारी पोल में लगा देखा गया था तभी उनके विरुद्ध आचार आदर्श चुनाव आचार संहिता का केस दर्ज किया गया था।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article