News PR Live
आवाज जनता की

कांग्रेस से इस्तीफा देंगे रामटहल चौधरी, कही बड़ी बात

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK- भाजपा से पांच बार के रांची से सांसद रहे रामटहल चौधरी ने हाल के दिनों में टिकट की उम्मीद के साथ कांग्रेस का दामन थामा था, लेकिन उनकी ये उम्मेद पूरी नहीं हुई. कांग्रेस ने जब रामटहल चौधरी को दरकिनार कर यशस्विनी सहाय को टिकट दिया तो अब रामटहल चौधरी ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि यशस्विनी सहाय पुराने दिग्गज कांग्रेसी नेता सुबोधकांत सहाय की बेटी हैं और कांग्रेस ने उनपर भरोसा जताते हुए रांची से उम्मीदवार बनाया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

रामटहल चौधरी ने कहा कि उन्होंने कभी भी कांग्रेस जाने या कांग्रेस के नेताओं से मुलाकत नहीं की थी पर खुद कांग्रेस के नेताओं ने बुलाया था. टिकट की चाह के साथ ही वह कांग्रेस में गए थे. वो कहते हैं कि यह सिर्फ मैं नहीं बल्कि आम आदमी भी जानता था कि चुनाव में टिकट के लिए ही मैं कांग्रेस में गया था. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश प्रभारी ने हमें दिल्ली बुलाया तो मुझे ज्वाइन कराया गया. हमने सोचा था कि शायद टिकट कंफर्म हो गया है अगर टिकट नहीं देना था तो ज्वाइन भी ना कराते.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.