कांवड़ मे बाबा भोलेनाथ को लेकर जलपाईगुड़ी की फोटी का जत्था पहुंचा अजगैबीनाथ धाम, लोगों में है भारी उत्साह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी के छठे दिन मंगलवार को एक अनोखा कांवर लेकर जलपाईगुड़ी, मालबाजार के फोटि एक्सप्रेस कांवरिया का जत्था अजगैबीनाथ धाम पहुंचने पर एक आकर्षक केंद्र देखने को मिला।

वहीं जलपाईगुड़ी के फोटी एक्प्रेस के कांवरियों ने बताया कि हम लोग कई वर्षों से बाबा भोलेनाथ के दरबार जाते हैं। हर वर्ष अलग अलग तरह के कांवड़ बनाकर जाते। इसबार कांवड़ में बाबा भोलेनाथ का प्रतिमा बैठकर बाबा भोलेनाथ के गाना बजाते हुए नाचते झूमते हुए देवघर जाते हैं। बाबा भोलेनाथ हम लोगों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

हमारे कांवड़ संघ में तीस लोग हैं। जो बारी-बारी से कांवड़ लेकर देवघर बैधनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं। इस दौरान फोटी एक्सप्रेस कांवड़ संघ मे पिंटू बम, रतन बम, सुमन जी बम, बरका बम, बप्पा बम, मानव बम, अजय बम, मिंटा बम, तिन्नी बम, तिथि बम, छोटु बम सहित इत्यादि कांवड़िया मौजूद थे।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article