NEWSPR डेस्क। मुंगेर अंतर्गत 26 किलोमीटर की कांवरिया पथ पर जिला प्रशासन के द्वारा सारी व्यवस्था की तो बात कही गई पर कई ऐसे जगह है, जहां पर कांवरियों को कुव्यवस्था का सामना करना पड़ा। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत कौवा में जहां बीते रात अंधेरे में ही कांवरियों को चलना पड़ा था।
संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के कौवा के पास काफी दूर तक लाइट नहीं आने के कारण कांवरियों को बिना लाइट के अंधेरे में चलना पड़ा। कांवरियों ने बताया कि इस बार व्यवस्था तो पहले के अपेक्षा ठीक है पर कई जगहों पर अंधेरे में ही उनको चलना पड़ रहा है।
हालांकि जानकारी के अनुसार सारी जगह सरकारी लाइट के अलावा जनरेटर की भी व्यवस्था की गई पर समय से लाइन कटने पर जनरेटर स्टार्ट करने वालों की लापरवाही से जगह जगह कांवरियों को कुव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट