कांवरिया पथ पर हो रही मिलावटी सामान की बिक्री, जांच के लिए सैंपल भेजा गया पटना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में कांवरिया पथ पर मिलावटी सामान की बिक्री करते पकड़े जाने पर दुकानदार को 06 महीने का जेल या 05 लाख रुपया तक जुर्माना हो सकता है। मिलावटी सामानों की बिक्री पर रोक के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद द्वारा कांवरिया पथ स्थित खाद्य पदार्थ के दुकानों की जांच कर सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए पटना अगमकुंआ स्थित प्रयोगशाला भेजा।

इसके साथ ही दुकानदारों को खाद्य पदार्थ दुकानों में ढंक कर रखने और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने की हिदायत दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कमरांय, मासूमगंज, चाफा, मोहनपगंज, तारापुर बाजार, धोबई, गोगाचक, तेलडीहा, तेघड़ा में 43 दुकानों की जांच कर खाद्य सामग्री का 26 सैंपल कलेक्ट किया। जिसमें सत्तू, आटा, कोल्डड्रिंक, पैकेज ड्रिंकिंग वाटर, नमकीन, मसाला आदि शामिल है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है, रिपोर्ट 14 दिन बाद आएगा। जांच रिपोर्ट में मिलावट पाए जाने पर वैसे दुकानदार को 06 माह तक जेल या 05 लाख रुपया तक जुर्माना हो सकता है। उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article