कांवरियों को जलपान कर रहे SP, दूसरी सोमवारी पर गुप्ता धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, खुद SP संभाल रहे व्यवस्था

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रोहतास में कैमूर पहाड़ी के गुफा में स्थित गुप्ता धाम में आज सावन की दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। जहां आज जलाभिषेक के लिए देश के कोने-कोने से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। वहीं इस दौरान श्रद्धालुओं को रोहतास एसपी आशीष भारती ने जलपान भी कराया है।

दरअसल रोहतास एसपी आशीष भारती ने आज कैमूर पहाड़ी स्थित गुप्ता धाम चेनारी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा के लिए पहुंचे थे। तभी पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरने वाले कंवारियों को स्वयं जलपान कराएं तथा खुद और पुलिस बल के मध्य से कवारियों को फल जलपान नींबू पानी शरबत भी दिए। जिसकी तारीफ श्रद्धालु एवं मंदिर कमिटी के लोग कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि रोहतास जिला के चेनारी इलाके में कैमूर पहाड़ी के गुफा में स्थित गुप्ता धाम पहाड़ी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। जहां आज भी मोबाइल सेवा उपलब्ध नहीं है ऐसे में रोहतास एसपी आशीष भारती ने श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो सके जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की है। जहां श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तत्पर है। इसी का जायजा लेने अचानक रोहतास एसपी आशीष भारती ने गुप्ता धाम पहुंचे तो कवारियों का हुजूम देखकर स्वयं जलपान करने लगे जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article