कांवरियों को जलाभिषेक के लिए जाना पड़ रहा है नाले के गंदे पानी से।

Patna Desk

 

भागलपुर, एक तरफ जहां कांवरिया गंगाजल भरकर शिवालयों में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए शुद्ध मन भाव से निकल पड़े हैं वहीं दूसरी ओर सड़कों पर नाली का पानी बह रहा है उसी से श्रद्धालुओं को गुजारना पड़ रहा है ना तो जिला प्रशासन इस पर ध्यान दे रही है और ना ही नगर निगम जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष शाह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नाले के पानी में बैठकर जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते तस्वीरों में साफ तौर पर दिख रहे हैं, वही जिला प्रशासन और नगर निगम की उदासीन रवैया से शहरवासी काफी दुखी हैं लोगों का कहना है जब प्रशासन और नगर निगम ही इस पर ध्यान नहीं देगी तो कैसे श्रद्धालु शिवालयों में शुद्ध मन भाव से जलाभिषेक के लिए जा सकेंगे यह उदासी नेता कहीं से सही नहीं है भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर जिलाध्यक्ष संतोष शाह ने कहा प्रशासन जब तक यहां पर नहीं आती है और इस गंदे पानी की जलजमाव वाली व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जाता है तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

Share This Article