कांस्टेबल ने पास की वन परिक्षेत्र पदाधिकारी की परीक्षा, परिवार में खुशी का माहौल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अगर इरादे हों मजबूत तो मंजिल मिल ही जाती है। ऐसा ही कुछ मिसाल कायम किया नालंदा के लाल विनय कुमार ने। नालंदा के इस सपूत ने सफलता की इबारत लिख अपने परिवार के साथ साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। बता दें कि विनय कुमार पिछले 7 वर्षों से भागलपुर पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने 2015 में बिहार पुलिस में अपनी सेवा प्रारंभ की थी। बिहार पुलिस की सेवा करते हुए भागलपुर में कार्यरत विनय ने काफी परेशानियों का सामना करते हुए कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई की। उन्होंने तीन बार दारोगा  की परीक्षा दी। जिसमें वह असफल रहे लेकिन वन परिक्षेत्र पदाधिकारी की परीक्षा उन्होंने आसानी से निकाले और उनका चयन भी वन परीक्षेत्र पदाधिकारी के लिए हुआ।

बता दें कि विनय कुमार नालंदा थरथरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उनके पिता बाल गोविंद प्रसाद और माता गीता देवी काफी खुश हैं। इसके साथ ही भागलपुर पुलिस लाइन के उनके सहयोगियों ने उनके इस कड़ी मेहनत से ऑफिसर पद को सुशोभित करने को लेकर सभी ने मिठाई खिलाकर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उनके सहयोगियों ने खुशी के मौके पर विनय के साथ सेल्फी भी खींचाई। विनय कुमार ने अपने सहयोगियों के लिए कठिन मेहनत करने की सलाह दी है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

 

 

Share This Article