काम करने के दौरान करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ किया प्रदर्शन

PR Desk
By PR Desk

मंटू भगत

अररिया। नगर थाना क्षेत्र के कुशियार गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच किसी तरह जाम को हटवाया ।

दरअसल बिजली पोल पर काम करने के दौरान 11,000 वोल्ट के चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गई है, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी, लेकिन घटना के 2 घंटे के बाद भी बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचने से ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर एनएच 57 पर शव को रखकर प्रदर्शन किया और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही अररिया नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अररिया सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक का नाम शिव नारायण है जो कुशियारगाव पंचायत के आजमनगर वार्ड संख्या 02 के रहने वाले थे, बिजली विभाग में मानव बल के रुप में काम करते थे। पोल पर बिजली ठीक करने के दौरान 11000 वाल्ट के चपेट में आ गए और घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

Share This Article