NEWSPR डेस्क। अनिसाबाद के चित्रगुप्त भवन में पटना के सभी चित्रगुप्त समाज के संगठनों एवं 60 पूजा समितियों के पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत चित्रगुप्त वंदना से हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर आपस में विचार-विमर्श किया गया साथ ही चित्रगुप्त समाज के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सूचना दी गई।
इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए अजय वर्मा ने सभी से निवेदन करते हुए कहा कि पटना में कायस्थों की सबसे अधिक संख्या है। सभी कायस्थों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कायस्थ उम्मीदवार को ही अपना मत देंगे चाहे वो पार्टी समर्थित हों या न हों। इसके अलावे श्री वर्मा ने कहा कि फिल्म थैंक गॉड में हमलोगों के आदि देव भगवान चित्रगुप्त के ऊपर गलत चरित्र चित्रण किया गया है, जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
आगे अजय वर्मा ने यह भी कहा कि चित्रगुप्त समाज के द्वारा बिहार के अन्य जिलों से इलाज तथा अन्य कारणों से पटना आने वाले सामान्य कायस्थ बंधुओं के ठहरने के लिए निःशुल्क आवासन की व्यवस्था की जाएगी। चित्रगुप्त समाज में स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में 60 ऊंचे गुंबदों के निर्माण की भी उन्होंने जानकारी दी। बैठक का आयोजन एवं अध्यक्षता बिहार-झारखंड चित्रगुप्त समाज के महासचिव अजय वर्मा ने की।
जबकि बैठक में पूर्व विधान पार्षद प्रो.रणबीर नंदन, पूर्व सांसद प्रत्याशी बिनोद श्रीवास्तव ने भी समाज के हित में अपनी-अपनी बातों को रखते हुए कायस्थ उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जबकि पुष्कर, विजय कुमार और सुजीत ने भी अपनी-अपनी बातों को सबके समक्ष रखी। पटना के सभी कायस्थ संगठन और पूजा समिति के सदस्यों के साथ साथ मेयर प्रत्याशी एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशी भी शामिल हुए।