कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम पहुंची मुंगेर, अस्पतालों के 8 बिंदुओं पर आंकलन करने आई, अस्पताल की स्थिति पर की समीक्षा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर के अस्पतालों का 8 बिंदुओं पर आंकलन करने के लिए आज राज्य स्वास्थ्य समिती कि ओर से कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम मुंगेर पहुंची। जिसमे डॉ नमित कुमार एसपीओ राज्य स्वास्थ्य समिती, यूनिसेफ के डॉ तुषारकान्त उपाध्याय, केअर इण्डिया के डॉ श्रीनिवास शामिल हैं।

ये टीम 8 बिंदुओं पर जिला के अस्पतालों का आंकलन करेगी, जिसमें (बायो वेस्ट) कचरा प्रबंधन, साफ -सफाई, संक्रमण की रोकथाम, स्वास्थ्य सुविधा आदि बिंदुओ का मुख्य रूप से आंकलन किया जाएगा। इस टीम के सदस्यों ने आज मुंगेर सदर अस्पताल में इन बिंदुओं पर आंकलन किया है। कल 23 फरवरी को ये तारापुर अनुमंडल अस्पताल का आंकलन करेंगी और 24 फरवरी को ये संग्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आंकलन करेंगी।

सभी बिंदुओं पर आंकलन के बाद ये टीम अपना रिपोर्ट मुख्यालय को सबमिट करेगी।सदर अस्पताल में इस टीम के सदस्यों के  दौरे के दौरान डीएस डॉ पीएम सहाय, DPM राज्य स्वास्थ्य समिती नसीम राजी, डॉ शिरीन, डॉ फैज साथ में थे।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article