बीके मिश्रा
चंदनकियारीः कारगिल युद्ध मे शाहिद हुए वीर सपूतों को कारगिल विजय दिवस के मौके पर आज पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस अवसर पर चंदनकियारी प्रखंड के रहने वाले सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने दामोदर नदी के सिल्फोर कपाट घाट में बालू में भव्य आकृति बनाकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का काम किया।
इस मौके पर सेंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने कहा कि मैंने हर मौके पर रेत से विभिन्न आकृति बना कर अपनी भावना से समाज और आम लोगों को एक संदेश देने का काम किया है । आज एक बार फिर से देश के शहीदों को इसके माध्यम से श्रद्धांजलि देने का काम किया है । बताते चलें कि कारगिल युद्ध 60 दिनों तक चला था , 26 जुलाई को इसका अंत हुआ था । जिसमें जवानों के पराक्रम से भारत की विजय प्राप्ति हुई थी।