कार्तिक कुमार की जगह आलोक कुमार मेहता को मिला अतिरिक्त प्रभार, किडनैपिंग के चार्ज में गन्ना उद्योग विभाग से भी दिया इस्तीफा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के किडनैपिंग चार्ज वाले मंत्री कार्तिक कुमार ने आखिरकार अपने पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। बता दें कि कल शाम ही उन्होंने इस्तीफा सौंपा है। बता दें कि सुबह कानून मंत्रालय छीनने के बाद शाम को उनको गन्ना उद्योग मंत्री के पद से भी इस्तीफा देना पड़ा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिफारिश पर राज्यपाल फागू चौहान ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया। राजद के विधान पार्षद कार्तिक कुमार ने 16 अगस्त को महागठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थीय़। एक दिन पहले ही उनका विभाग बदला गया था। कार्तिक पहले विधि मंत्री बनाये गये थे। मंगलवार देर रात उनका विभाग बदल कर उन्हें गन्ना उद्योग मंत्री और शमीम अहमद को विधि मंत्री बनाया गया था।

एक दिन पहले कानून मंत्री पद से हटाकर गन्ना उद्योग मंत्री बनाए गए कार्तिक कुमार के त्याग पत्र स्वीकार होने के बाद कार्तिक कुमार अब राज्य मंत्री परिषद के सदस्य नहीं रहे। गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया है।

Share This Article