कार्यालय के बाहर चोरी हुई बाइक बरामद, पुलिस ने 12 घंटे में चोर को भी कर लिया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के मुंगेर से है। जहां तारापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के छोटे निकास द्वार पर खड़ी मोटरसाइकिल गुरुवार की संध्या चोरी हो गई थी। जिसको तारापुर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खोज निकाला है। पुलिस ने चोरी हुई बाइक के साथ चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी पूर्व से कई अन्य मामलों में आरोपित है और जेल जा चुका है। पढभाड़ा निवासी मुकेश कुमार अंचल सह प्रखंड कार्यालय के छोटे निकास द्वार पर अपना बाइक लगाकर कार्यालय गए थे और जब वापस लौटे तो वह गायब थी। खोजबीन करने पर पता चला कि रामपुर गांव के कनछेदवा द्वारा बाइक की चोरी कर ली गई है।

मुकेश कुमार ने थाना में लिखित आवेदन दिया जिसपर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तारापुर पुलिस ने छापेमारी करआरोपी कन्छेदवा को उनके घर से मोटरसायकिल सहित गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि कन्छेदवा पूर्व में भी बाइक चोरी के मामले में तारापुर थाना कांड संख्या- 85/21,198 /21 तो असरगंज थाना कांड संख्या 44/21 में जेल जा चुका है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article