कार के ऊपर पलटा रेत से भरा डंपर, भीषण हादसे में दो बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, बुलडोजर से रेत हटवाकर निकाले गए बॉडी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मंगलवार को एक बड़ा कार हादसा हो गया। जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा कि कार के ऊपर रेत से भरा ट्रक पलट गया। जिससे कार पूरी तरह से रेत के नीचे डब गया। जिसमें सवार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा कि हादसा इतना भीषण था कि पुलिस को बुलडोजर से रेत हटाकर शवों को बाहर निकालना पड़ा है।

घटना उत्तर प्रदेश के रायबरेली की है। जहां भदोखर थाने के कुचरिया गांव के पास प्रयागराज जाने वाले हाईवे के पास स्पोर्ट्स कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताया जा रहा कि कार में राकेश अग्रवाल नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटे के साथ-साथ परिवार के पांच और लोगों के साथ एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। वहां से लौटने के दौरान ही एक रेत से भरा डंपर उनकी इको स्पोर्ट्स कार से टकराया और बालू से भरा डंपर कार पर पलट गया। जिससे कार सवार सभी लोग दर दब गए।

स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद जेसीबी का इस्तेमाल किया गया और बालू को हटाकर शवों को बाहर निकाला गया। वहीं इस घटना को लेकर रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही एक एंबुलेंस रवाना किया गया था, लेकिन पांच लोगों की मौत हो गई और तीन का इलाज चल रहा है।

Share This Article