कार के डैशबोर्ड से शराब की बड़ी खेप बरामद, तस्कर भी चढ़े पुलिस के हत्थे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के बक्सर से है। जहां पुलिस ने कार के डैशबोर्ड में छुपा कर रखी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। इसके साथ ही तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर वाहन से शराब ढूढने में सफल हुई। उत्पाद विभाग को उसके साथ एक और तस्कर की होने की सूचना मिली थी। लेकिन वह फरार होने में सफल रहा।

वहीं पुलिस अपने साथ तस्करों को लेकर थाना पहुंची। जहां उनसे पूछताछ की जा रही। जिसके बाद उनको जेल भेजा गया। उत्पाद पुलिस रोजना की तरह शुक्रवार को भी यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाली छोटी बड़ी वहनों की बारीकी से जांच कर रहे थे। तभी गुप्त सूचना मिली कि यूपी से एक वाहन बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहा जिसमे शराब है।

जब उत्पाद विभाग के जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन लेकर तेजी से बिहार की तरफ भागने लगा उसी क्रम में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने वाहन चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया। काफी देर तक वाहन की जांच की गई परंतु कुछ भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने फिर से गहनता से जब वाहन की जांच की और तस्कर से थोड़ी कड़ाई से पूछा गया तो वाहन में डैशबोर्ड के नीचे भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखी गई थी। कार के अंदर से 4 कार्टन यानी 192 पीस शराब बरामद किया।

Share This Article