कार में कई जगह बना रखा था तहखाना , भारी मात्रा में शराब बरामद, चार गिरफ्तार।

Patna Desk

 

बिहार में पूर्ण शराबबंदी तो है लेकिन जो शराब के तस्कर है वो तरह तरह के हटकंडे अपना कर शराब की तस्करी में लगे हैं, लेकिन पुलिस भी कारोबारियो के मनसुबो पर पानी फेरते नजर आ रही है. वही तस्कर कभी ट्रक तो कभी बड़े वाहनों में तहखाना बनाकर शराब की तस्कर करते पकड़े जाते है, लेकिन गायघाट पुलिस ने क्षेत्र के बबूरबनी के समीप वाहन जांच के दौरान एक कार की तलाशी ली तो उक्त कार के अंदर कई जगह तहखाना बना हुआ था और पुलिस ने कार से सैंकड़ो टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया साथ ही चार लोगो को भी धरदबोचा. बताया गया की कार उतर प्रदेश से दरभंगा जा रही थी तभी गायघाट पुलिस ने धरदबोचा.

गायघाट थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने फोन पर जानकारी दी की लगभग 119 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया साथ ही चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

Share This Article