किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाएंगे लालू, पासपोर्ट लौटाने को लेकर CBI की विशेष अदालत में दी अर्जी, 10 को सुनवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर रवाना होना चाहते हैं। बता दें कि लालू पिछले 1 साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं। बता दें कि इसे लेकर लालू ने CBI की विशेष अदालत से पासपोर्ट लौटाने और देश से बाहर जाने की इजाजत मांगी है। कोर्ट इस मामले पर 10 जून को सुनवाई करेगा। अभी कुछ समय पहले ही लालू को चारा घोटाला में जमानत मिली है। जिसके तर्ज पर वह बाहर हैं।

हालांकि इस मामले को लेकर लालू यादव के करीबी RJD के बड़े नेता इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका पारिवारिक मामला है। बताया जा रहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले BJP नेता आरके सिंह से मुलाकात थी और पूरी जानकारी ली थी। इसके बाद से इस बात की चर्चा तेज है।

बता दें कि लालू की किडनी का मात्र 10% हिस्सा काम कर रहा था। डॉ़क्टर के मुताबिक किडनी का जो क्रिएटिनिन लेवल 1 से नीचे रहना चाहिए लालू प्रसाद का वो बढ़कर 5 से ज्यादा हो गया था। हालांकि AIIMS में लगभग 1 महीने के इलाज के बाद उसे नियंत्रित किया गया है। लालू को टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर हैं। वह पूरी तरह इन्सुलिन पर निर्भर है। उन्हें किडनी की भी परेशानी है। जिसे लेकर वह काफी परेशान हैं। अपनी हालत में सुधार के लिए लगातार सलाह ले रहे।

Share This Article