किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

PR Desk
By PR Desk

कुमार धनंजय

गोपालगंज : जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में किराना दुकानदार को अपाची बाइक पर सवार दो बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी ,घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान सहित नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।

बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में किराना व्यवसाई अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। उसी वक्त अपाची बाइक पर सवार दो बदमाश दुकान पर गए, और हजारी साह् के पुत्र त्रिलोकी साह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिस कारण दुकानदार को गोली लग गई। गोली लगने के बाद व्यवसाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश वहां से हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

डॉक्टर ने बताया मृत

गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गया, आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा दुकानदार को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया।

मामले की चल रही है छानबीन

वही सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है नाही घटना के कारणों का पता चल पाया है। मामले की छान बिन की जा रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

व्यापारियों की हत्या पर राजद ने उठाए सवाल

वही खबर सुनते ही राजद के प्रदेश महासचिव व पूर्व विद्यायक रेयाजुल हक राजु अपने टीम के साथ पहुच कर परिजनों को ढाढस बढ़ाये एंव प्रसाशन से मांग किये की अपराधियो को जल्दी गिरफ्तार किया जाए
साथ ही रेयाजुल हक राजु ने व्यवसायियों की हो रही हत्या पर सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा जो घटना घटी है दुख दायक है इस बिहार सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और अपराध चरम पर है ज्यादातर व्यवसायियों को टारगेट बनाया जा रहा है व्यवसायियों के सपोर्ट से ही एनडीए की सरकार बनी थी लेकिन व्यवसायियों की जहां सुरक्षा नहीं हो वैसी सरकार किस काम की इसकी मैं निंदा करता हूं और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मैं आग्रह करता हूं कि आप से यदि कानून वेवस्था नहीं संभल रहा है तो आप गद्दी छोड़ दीजिए।

Share This Article