किर्गिस्तान में फंसे बिहार के छात्र को वापस लाने के लिए भारत सरकार से लगा रहे गुहार

Sanjeev Shrivastava

रितेश रंजन

कटिहारः कोरोना महामारी के कारण किर्गिस्तान में फसे छात्र को अपने वतन वापसी को लेकर कटिहार के अमदाबाद प्रखंड के ग्रामीण एवं छात्रों के अभिभावकों ने भारत सरकार से गुहार लगाई है। जिसको लेकर इन लोगों ने प्रदर्शन भी किया है। लोगों की मांग थी कि सरकार उनके बच्चों को सकुशल वापसी की व्यवस्था करे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के लगभग 2500 से ज्यादा भारतीय मेडिकल छात्र फंसे हुए हैं ज्यादातर छात्र, यूपी बिहार व झारखंड के हैं जैसा कि ग्रामीण एवं छात्र के अभिभावक ने बताया कि भारत सरकार के तरफ से किसी भी तरह की राहत देने या उन्हें वापस लाने की कोशिश नहीं की जा रही है।

दूतावास से भी नहीं मिल रही है सहायता

किर्गिस्तान में पिछले 4 महीने से संपूर्ण लॉकडाउन के वजह से छात्र फंसे हुए हैं छात्र बताते हैं कि हम सब ने मिलकर किर्गिस्तान के भारतीय दूतावास से संपर्क साधने की कोशिशों के बाद भी उन्हें उनके वतन वापसी को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है। ऐसे में मेडिकल छात्र काफी हताश हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड के भी छात्र वहां फंसे हुए हैं छात्र के अभिभावक ने सरकार से अपने बच्चों को वतन वापसी की मांग को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं अब ऐसे में भारत सरकार को चाहिए कि बाहर देशों में फंसे मेडिकल छात्रों को उनके वतन वापस लाना चाहिए

Share This Article