4 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कैमूर जिले के भगवानपुर थाने के पुलिस ने की है। भगवानपुर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के रामगढ़ चौक के पास से आ रहा बाइक सवार को रुकवाया गया। इस दौरान जब बाइक की तलाशी ली गई तो झोले में 4 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए थाना ले जाया गया। वही पुलिस द्वारा बाइक और 4 किलो गांजा को जप्त किया गया। इधर थाने में पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ गांजा बरामदगी मामले में कागजी कार्रवाई की गई और कागजी कार्रवाई के बाद दोनों तस्करों का पुलिस ने मेडिकल जांच कराया। मेडिकल जांच के बाद दोनों तस्करों को पुलिस ने न्यायीक किरासत में भेज दिया। इसकी जानकारी भगवानपुर थाने के पुलिस ने दी है। जिन दो तस्करों को भगवानपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनकी पहचान यूपी के चंदौली जिला अंतर्गत औडेली गांव निवासी जोगिंदर राय और चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव निवासी रोहित राय के रूप में की गई है।