किशनगंज का छात्र यूक्रेन में फंसा, मेडिकल की पढ़ाई के लिए दिसंबर में गया था, परिवार का रो रो कर बुरा हाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। किशनगंज के बेलवा गांव का छात्र यूक्रेन में फंसा गया है। बता दें कि छात्र मेडिकल का पढ़ाई करने ए 11 दिसंबर को यूक्रेन गया था। छात्र के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने यूक्रेन में फंसे अपने बेटे को सही सलामत भारत लाने की लगायी भारत सरकार से गुहार।

बता दें कि छात्र का नाम आयाज है। वह 11 दिसंबर 2021 को दिल्ली एयरपोर्ट से युरिकरेंन के लिए रवाना हुआ था। जहां उसे यूक्रेन शहर के इवानो फ्रेंकिवश ओब्लास्ट स्थित इवानो फ्रेंकिवश नेशनल मेडिकल यूनिभरसिटी में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गया था। वहीं रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ने से वहां की स्थिति काफी खराब है।

यूनिभर सिटी का मेस बंद हो जाने से खाने पीने के तकलीफ बढ़ गयी है। छात्र आयाज अपने परिजनों को वीडियो संदेश भेजकर भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है।वही यूक्रेन में फंसे छात्र आयाज की मां का रो रो कर बुरा हाल है। आयाज को देश में सुरक्षित वापस लाने के लिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रही हैं और कहा कि यूक्रेन स्थित भारत दूतावास से छात्रों को अब तक कोई मदद नहीं मिल पायी है।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Share This Article