किशनगंज में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने किया धरना प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर किया हंगामा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। एक तरफ जहां जिला प्रशासन द्वारा टाउन हॉल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ टाउन हॉल के समक्ष बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिले की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने वेतन वृद्धि, सरकारी कर्मी का दर्जा और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दिया।

बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर   जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिकाओं ने टाउन हॉल के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। उनकी मुख्य मांगों में सेवा नियमित करने, मोबाइल बहिष्कार करने, केंद्र किराया देने, ओटीपी के कारण चयन मुक्ति वापस लेने, मृत सेविका-सहायिका के आश्रितों को चार लाख रुपये अनुग्रह राशि अविलम्ब देने, पोषाहार की एकरूपता बनाए रखने आदि जैसी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन और विरोध कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Share This Article