NEWSPR डेस्क। किशनगंज जिला कृषि विज्ञान केंद्र में आज किसान मेला सह उपादान वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा किया गया। आयोजित शिविर में कृषि विभाग द्वारा किसानों को उपादान का वितरण करने के साथ साथ ऋण भी उपलब्ध करवाया गया है।
बता दें कि इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि यंत्रीकरण योजना के तहत 10 लाख 60 हजार अनुदान का यंत्र के साथ साथ मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किसानों के बीच किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि गव्य विकास एवं मत्स्य पालन के लिए भी लाखों रुपए के यंत्र का वितरण किया जाएगा। उन्होने कहा कि इससे किसानों को अत्यधिक लाभ होगा साथ ही कहा कि जल्द ही जिले में अनानास प्रोसेसिंग यूनिट लगने वाला है ।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट