NEWSPR डेस्क। किशनगंज निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ठाकुरगंज प्रखंड के पटेश्वरी पंचायत अंतर्गत उच्च मध्य विद्यालय, लंधारा ठाकुरगंज, (बूथ संख्या 213 व 211), भात गांव पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बंदरबाड़ी (मतदान केंद्र संख्या 246,247) में बने मतदान केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे। अन्य कई मतदान केंद्रों पर भी डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने औचक रूप से विधि व्यवस्था समेत मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
डीएम के द्वारा मतदान संख्या 213 ,211 और 212 का निरीक्षण किया गया। यहां शांतिपूर्ण माहौल में महिला एवं पुरुष मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जा रहा था। लोगो को पूरे जोश और खुशनुमा माहौल में मतदान करते हुए देखा गया।निरीक्षण के समय तक बूथ संख्या 213 पर पहचान पत्र के साथ लंबी कतार में मतदाताओं को मतदान करते हुए देखा गया। इसी प्रकार अन्य बूथ पर भी शांतिपूर्ण मतदान पाया गया।डीएम ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर मतदाता और प्रतिनियुक्त कर्मी सभी वैध पहचान पत्र के साथ उपस्थित रहेंगे।सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। मौके पर जिलाधिकारी ने स्वयं मतदाताओं से बातचीत कर फीडबैक लिया तथा उनके पहचान पत्र को देखा।
जिला दंडाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाए ।ताकि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग भयमुक्त होकर कर सके।किशनगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह -जिलाधिकारी, डॉ० आदित्य प्रकाश के द्वारा आला अधिकारियों के साथ पंचायत निर्वाचन 2021 के अष्टम चरण ठाकुरगंज में मतदान के निमित सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण किया गया।साथ में एसडीएम,एसडीपीओ भी उपस्थित रहे।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट