किशनगंज में वार्ड सचिव संघ ने प्रखंड कार्यालय में दिया धरना, तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। प्रखंड कार्यालय पोठिया में पंचायत वार्ड सचिव संघ ने अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय घरना दिया। इस दौरान आक्रोशित वार्ड सचिवों ने राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। धरना के बाद पंचायत वार्ड सचिव संघ के जिला महामंत्री अनिल कुमार राय के नेतृत्व में एक मांग-पत्र बीडीओ को सौपा गया है।

धरना को संबोधित करते जिला महामंत्री अनिल कुमार राय ने कहा कि बिहार के एक लाख चौदह हजार छह से इकानवे वार्ड सचिवगण आज प्रखंड मुख्यालय में अपनी तीन सूत्री मांग स्थायीकरण, सम्मानजनक मानदेय एवं सरकारी कर्मी का दर्जा की प्राप्ति हेतु घरना दिया है।

उन्होंने कहा कि वार्ड सचिवों को विगत पांच वर्षों से किसी प्रकार का मानदेय सरकार द्वारा नही दिए जाने के कारण वार्ड सचिवों की आर्थिक स्थिति काफी दैयनीय हो गयी है। वर्तमान समय मे नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों द्वारा मनमाने ढंग से पुराने वार्ड सचिवों को हटाकर नये वार्ड सचिवों की नियुक्ति कर रही है। जिससें वार्ड सचिव विचलित और परेशान हो रहे है।

बिहार के वार्ड सचिवों ने पांच वर्षों के कार्यकाल में सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना सात निश्चय अंतर्गत गली-नली पक्कीकरण तथा नल-जल योजना को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाई है। पोठिया बीडीओ छाया कुमारी को वार्ड सचिवों ने दिए मांग-पत्र में कहा है कि एक आदेश प्रखंड कार्यालय से निर्गत किया जाय कि जबतक राज्य सरकार द्वारा वार्ड सचिवों से सम्बंधित दिशा-निर्देश जारी नही किया जाता है तब तक पुराने वार्ड सचिव अपने पद पर बने रहेंगे साथ ही वार्ड सचिव की तीन सूत्री मांगों को उनके स्तर से भी सरकार को भेजा जाए।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट                     

Share This Article