किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगी ये फ्री चीज, ऐसे उठाए लाभ…

Patna Desk

NEWSPR DESK- जिले में उद्यान विभाग की ओर से किसानों को सब्जी की खेती करने के लिए निश्शुल्क बीज मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं, जल्द ही किसानों को निश्शुल्क सब्जी का बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

परंपरागत खेती की जगह सब्जी की खेती करने वाले किसानों को पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर लाभ दिया जाएगा। निश्शुल्क सब्जी बीच पाने के लिए अब तक 400 से अधिक किसानों ने पंजीकरण करा लिया गया है। उद्यान विभाग की ओर से सब्जियों के खेती पर रकबा भी बढ़ाया गया है।

पंजीयन कराकर कार्यालय पहुंचने वाले किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा। इस बार आम, अमरूद, केला, शंकर टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, कद्दू वर्गीय, परवल, मिर्च, प्याज, कटरोज, ग्लैडियोलस, गेंदा का बीज किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। सब्जी की खेती कर किसान मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए उद्यान विभाग की तरफ से किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Share This Article