शुक्रवार को संयुक्त कृषि भवन कैमूर के सभाकक्ष में किसानों से बात कृषि मंत्री के साथ कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल पचास किसानों के साथ साथ कृषि विभाग के पदाधिकारी व प्रसार कर्मियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार के सभी जिलों में एक साथ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री द्वारा सीधे बात की गयी। मंत्री द्वारा कृषक हित में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लाभार्थी किसानों से चर्चा की गयी और उनसे उक्त संबंध में सुझाव भी लिया गया। किसानों द्वारा कृषि से संबंधित अपनी समस्या मंत्री के समक्ष रखा गया। कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कृषक हितकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतू मंत्री द्वारा निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में जिला कृृषि पदाधिकारी कैमूर, उप परियोजना निदेशक आत्मा कैमूर, सहायक निदेशक कैमूर, कृषि वैज्ञानिक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक व सहायक तकनीकी प्रबंधक ने भाग लिया।