किसान दुकानदार से बदमाशों ने की जमकर मारपीट, किसान बनकर आए थे दबंग, पैसे और अनाज लूट कर निकले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के सुगौली नप के मुख्य बाजार स्थित भारतीय किसान घर खाद दुकानदार को कुछ किसान के रुप में असमाजिक तत्वों ने जमकर मारा पीटा। जिसके बाद उनसे पैसे लूट लिए। गौरतलब है कि खाद दुकानदार के सामने लंबी कतार में लग कर किसान अपना खाद उचित राशि में ले जा रहे थे। वहीं किसान सलाहकार सुरेश प्रसाद की मौजूदगी में खाद वितरण किया जा रहा था।

लोग लाइन में थे। उनका पूर्जा काउंटर पर लगा हुआ था। उसी उपरांत कुछ असामजिक तत्व लोग आऐ अपना आधार कार्ड देकर जबरन खाद मागने लगे। हद तब हो गई जब हाथा पाई पर उतारू हो गये। लात जूते की बारिश हो गई। इसे लेकर भारतीय किसान घर के प्रोपराइटर आदित्य अग्रवाल ने बताया कि किसान को खाद वितरण शांति पूर्ण ढंग से की जा रही थी। सभी कार्य कायदे से किसान का पूर्जा लेकर खाद दिया जा रहा था। उसी बीच कुछ असामाजिक तत्व के लोग आऐ और अपना आधार कार्ड देकर जबरन पहले खाद का बोरा मांगने लगे।

विरोध करने पर हम तीन लोगों से हाथा पाई करने लगे। मारपीट करते वक्त बेचे गए राशि मे से लगभग तीस पैंतीस हजार रुपए गल्ले से निकाल लिया गया। हम तीनों में अभिषेक अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल को असामाजिक तत्वों के आए लोगों द्वारा तीनों के कपडे व मारपीट कर गल्ले से निकाल लिया गया। इस घटना की सूचना थानाध्यक्ष की मिली।

सूचना मिलते ही एसआई दिलीप कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच जायजा लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित के तरफ से थाने मे अभी तक आवेदन मिला नहीं है। आवेदन मिलने पर सीसीटीवी फुटेज देख कर चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दुकान पर पुलिस बल को शुरक्षा के लिए लगाया गया है। और शांति व्यवस्था पुलिस बनाए रखी है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article