NEWSPR DESK- परंपरागत खेती किसानी के साथ आप बागवानी वाली खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप चाहते है की केले की खेती से अच्छी पैदावार चाहते हैं, तो खेती करने से पहले आपको कुछ खास टिप्स जनने होंगे. केले की फसल किस माह में तैयार करें और किस विधि से तैयार करें. इस विधि के बगैर यदि आप खेती करते हैं, तो आपको नुकसान हो सकता है. उद्यान विभाग की तरफ से खेती करने के लिए किसानों को समय-समय पर जागरूक किया जाता है.
वैसे तो उद्यान विभाग समय समय पर फल फूल सब्जियों के लिए किसानों को अनुदान देता है. लेकिन वर्तमान समय में केले की खेती के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. और किसान पंजीकरण का लाभ ले सकते हैं. केले की खेती एक ऐसी खेती है, जिसको कम समय में तैयार कर मुनाफा कमाया जा सकता है. अमेठी जिले की बात करें, तो अलग-अलग गांव में करीब 50 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर केले की खेती किसान कर रहे हैं और उससे लाखों रुपए मुनाफा कमा रहे हैं. विभाग के एक्सपर्ट के मुताबिक केले की खेती का सही समय जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से अगस्त माह में 15 अगस्त तक है. इस समय में यदि किसान खेती करें, तो उनको ज्यादा मुनाफा होने की संभावना रहती है।