किसान मेला सह उद्यान एवं पशु प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जिलधिकारी ने किया विधिवत उद्घाटन।

Patna Desk

 

भागलपुर बिहार कृषि विभाग कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में स्वरोजगार सृजनार्थ किसान मेला सह उद्यान एवं पशु प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, आज के कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया, यह कार्यक्रम कृषि विभाग परिसर तिलका मांझी भागलपुर में आयोजित की गई, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा भागलपुर के द्वारा यह आयोजन किया गया, इस किसान मेला एवं पशु प्रदर्शनी प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले किसानों को पुरस्कृत भी किया गया, वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा इस किसान मेला का मुख्य उद्देश्य है इस मेले से किसान देखकर सीखें और अपनी उपज में बेहतर करें ,वहीं उन्होंने कहा कि भागलपुर में जीआई टैग मिले जर्दालु आम कतरनी चुड़ा के साथ-साथ मछली पालन मुर्गा पालन बकरी पालन जैविक खेती से लेकर कई चीजों को किसान काफी बेहतर ढंग से उपजा रहे हैं ,अब उन्हें सही बाजार और सही पैकेजिंग करने की जरूरत है तभी वह उचित मूल्य पा सकेंगे उसको लेकर बिहार कृषि विभाग सजग है जिसके लिए ऐसे कार्यक्रम का होना अति आवश्यक है वही कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे कृषि विभाग के निर्देशक उपनिदेशक के साथ-साथ दर्जनों कार्यकर्ता एवं सैकड़ो किसान मौजूद थे।

Share This Article