NEWSPR DESK- कुख्यात अपराधी रविन्द्र उर्फ पेन्टर पर कई थानों में आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले दर्ज है। जो लंबे समय से फरार चल रहा है। जिसे लेकर कंकड़बाग थाने के पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मनमोहन कुमार,और अविनाश कपूर अपने दल बल के साथ डुगडुगी बजाकर अपराधी के घर इस्तेहार चस्पाया और पांच दिनों के अंदर सरेंडर नही करने पर घर को कुर्की जप्ती करने का परिजनों को हिदायत दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कंकड़बाग थाने क्षेत्र स्थित चिरैयाटांड़ पृथ्वी पुर का रहने वाला रविंद्र उर्फ पेन्टर दहशत कायम करने के लिए गोलीबारी,रंगदारी की घटना आए दिन करता था जिसे लेकर स्थानीय लोगों में डर का माहौल वायाप्त हो गया था इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कंकड़बाग थाना जक्कनपुर थाना में लिखित शिकायत दे रखा था।
इसे लेकर पुलिस गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी भी किया लेकिन पेंटर की गिरफ्तारी नही हो पाती थी मामले को गंभीरता से देखते हुए कंकड़बाग थाने की पुलिस ने कुर्की जप्ती के लिए याचिका लगाया जहां कोर्ट के तमिला के आधार पर डुगडुगी बजाकर आरोपी के घर पर इश्तेहार चस्पया गया है। और घर के लोगों को एक पांच दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है किसरेंडर कर दे नही तो कुर्की जप्ती कर लिया जाएगा।