कुछ इस तरीके से सहफसली खेती, कम मुनाफे में किसान हो रहें मालामाल….

Patna Desk

NEWSPR DESK- बाराबंकी जिले के शरीफबाद गांव के रहने वाले किसान राम सजीवन कई साल पहले एक बीघे में तोरई बैगन की खेती की शुरुआत की जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ. अब आज वह करीब तीन बीघे में तोरई बैगन की खेती कर रहे हैं. इस खेती से लगभग उन्हें दो से तीन लाख रुपए प्रतिवर्ष मुनाफा हो रहा है.

सहफसली की खेती करने वाले किसान ने  बताया करीब 15 सालों से सब्जियों की खेती कर रहे हैं. इतना मुनाफा पहले नहीं हो पता था जितना आज के समय में इन फसलों से है. इस समय उन्होंने तीन बीघे खेत में तोरई बैगन की बुवाई की है. इनमें एक बीघे में 6 से 7 हजार रूपए लागत आई है.

किसान ने बताया कि वह एक फसल को पोषक तत्व देते हैं और वह साथ में लगी दूसरी फसल तक अपने आप पहुंच जाता है. इससे उन्हें लगभग 2 से 3 लाख रुपये मुनाफा एक फसल पर हो जाता है. रामसजीवन अपने खेत में कई तरह की सहफसली सब्जियां उगाते हैं.

Share This Article