कुछ घंटों की बारिश में सदर अस्पताल में घुसा पानी, मरीजों को हो रही परेशानी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- शहर हुआ पानी पानी चारो तरफ हुआ भयानक जलजमाव सदर अस्पताल बना टापू सदर अस्पताल को पानी ने लिया अपनी आगोश मेंम रीज व उसके परिजन सहित अन्य हुए हलकान चारों तरफ दिख रहा है पानी ही पानी शहर की अधिकांश गालियां हुई जलमग्न कई दुकानों में घुसा बरसात का पानी लोग हुए हलकान

 

पिछले कई दिनों से जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से लोगो का आज भले सुबह उस समय काफी राहत मिली जब जिले के कोने कोने में भगवान इंद्र की कृपा हुई और करीब एक घंटे से अधिक तक हुई मूसलाधार बरसात से लोगो ने राहत की सांस ली । आज सुबह 7 बजे से शुरू हुई इस झमाझम बारिश ने एक ओर जहां लोगो को राहत की सांस दी वही इस बरसात ने नगर निगम व जिला प्रसाशन के दावों की पोल खोलकर रख दी ।

 

आज के इस बरसात से लोगो को घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है और अगर शहरी क्षेत्र की बात करें तो यहां के लोगो को इस बरसात ने एक बार फिर नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर दिया है। शहर की लगभग सभी गालियां पूरी तरह से जलमग्न हो गयी है ,,जहां देखो वहां पानी का साम्राज्य कायम हो गया है।

 

लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है और लोग हलकान करने को मजबूर हो गए है। सभी गालियां मोहल्ले पूरी तरह से जलमग्न हो गए है और नगर निगम कहीं की बांसुरी बजा रहा है। नगर निगम की पोल खोलने के लिए मोतिहारि सदर आपटल से आई तस्वीरें काफी है ।तस्वीरें देखिये कैसे एक घण्टे की बरसात ने सदर अस्पताल को टापू बना दिया है ।

 

अस्पताल को बरसाती पानी ने पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया है और यहां जहां देखो वहां पानी ही पानी है ।मरीजो ,उसके परिजनों व डॉक्टर से लेकर स्टाफ सभी को इस गंदी पानी मे चलने को विवश कर दिया है । सदर अस्पताल के गेट से लेकर पूरा कैंपस जलमग्न हो चुका है और मरीजो को इस गंदे पानी मे चलने की मजबूरी हो गयी है ।

 

देखिये मोतिहारि सदर अस्पताल से आई इन तस्वीरों को और सुनिये यहां के मरीजो व यहां के डॉक्टरों का क्या कुछ कहना है।

Share This Article