विकास सिंह
आरा : मुफस्सिल थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही मुख्य मास्टर माइंड समेत गैंग से जुड़े चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान गिरोह से जुड़े कुछ और सदस्यों की तलाश जारी है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि इस मामले में आरा मुफस्सिल थाना के सारंगपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार तथा आरा टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिगही निवासी मंटू कुमार, विक्की पासवान तथा ओम प्रकाश महतो को गिरफ्तार किया गया है।
विक्की और ओम प्रकाश ने मिलकर चुराई थी बाइक
बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी विजय कुमार राम के घर के पास पांच जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने बाइक चुराया था। जिसे लेकर संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया था। इस दौरान मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्योति और टाउन थानाध्यक्ष जन्मेजय राय के नेतृत्व में गठित टीम ने न सिर्फ गिरोह का पर्दाफाश किया, बल्कि सभी सदस्यों को भी चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा।
पांच हजार में बेची थी चोरी की बाइक
मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि ओम प्रकाश महतो और विक्की पासवान ने मिलकर बभनौली गांव से बाइक चोरी की थी। इसके बाद चोरों ने मंटू से संपर्क किया था। मंटू ने साऱंगपुर निवासी प्रमोद कुमार से पांच हजार रुपये में बाइक बिक्री करवाया था। पुलिस ने स्वीकारोक्ति बयान भी लिया है। पहले मंटू और प्रमोद को पकड़ा गया। बाद में दोनो की निशानदेही पर ओम प्रकाश और बिक्की को पकड़ा गया। सारंगपुर से बाइक भी बरामद कर लिया गया।