कुदरा जिला परिषद सदस्य श्वेता गुप्ता के द्वारा शनिवार की जिला परिषद की सामान्य बैठक में अपने क्षेत्र के संबंधित सभी आवश्यक मुद्दों को उठाया गया। कुदरा स्वास्थ्य केंद्र में सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कुदरा के जिला परिषद की भूमि पर मार्केट निर्माण, राशन कार्ड निर्माण में हो रही अनियमितता, किसानों के खाद की समस्या का मुद्दा, बिजली विभाग के द्वारा कृषि उपभोक्ताओं को ससमय कृषि कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। लालापुर रेलवे ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त एवं उसके मरमतिकरण के दौरान वैकल्पिक डायवर्सन रोड का भी मुद्दा सदन में मजबूती से उठाया गया। क्योंकि लालापुर कुदरा पूरे जिले में चावल उद्योग का सबसे बड़ा केंद्र है। जिला परिषद के अंदर राशियों के आवंटन में हो रही भेदभाव के मुद्दे को भी मजबूती से उठाया गया। कुदरा अंतर्गत सकरी के जलजमाव के मुद्दा को भी उठाया गया। इस मुद्दे को भी मजबूती से सदन में रखा गया।