औरंगाबाद : मतदान को लेकर वृद्धों में गजब का उत्साह है और वे पहले मतदान फिर जलपान के तर्ज पर चल रहे है। जिला परिषद बूथ पर पहुंची एक वृद्धा को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
वृद्धा मतदान प्रसार में कुर्सी के सहारे पहुंची लेकिन उसको देखते ही सुरक्षा में लगे एक जवान ने तुरंत व्हील चेयर लाकर उन्हें बैठाया और मतदान केंद्र तक पहुंचाया।लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर यही है। जिस तरीके से कुर्सी के सहारे वृद्ध मतदान के लिए पहुंची वहीं सभी से अपील की सभी मिलकर मतदान करें।