कुर्सी नहीं बचा सकी पटना की डिप्टी मेयर, समर्थन में पड़े 2 वोट, विरोध में 38 वोट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा देवी की कुर्सी चली गई। उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। अब उन्हे पद से हटना होगा। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पटना नगर निमग में मतदान कराया गया। डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। वोटिंग में मीरा कुमारी हार गई। मीरा कुमार के समर्थन में सिर्फ 2 वोट पड़े जबकि विरोध में 38 वोट पड़े। 14 लोगों का वोट रद्द किया गया जबकि दो लोगों ने वोट का बहिष्कार किया। बांकीपुर अंचल सभागार में डिप्टी मेयर मीरा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी।
बैठक के लिए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। बैठक स्थल के आसपास धारा-144 लागू किया गया। बैठक में पार्षदों के साथ-साथ अधिकारियों और निगमकर्मियों का ही केवल प्रवेश था।

Share This Article