कुलर बनाने के दौरान बिजली करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। यह घटना कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। चैनपुर थाना क्षेत्र के दुलहरा गांव में कूलर बनाने के दौरान बिजली करंट आ गया और बिजली करेंट की चपेट में आने से दुलहरा गांव निवासी जग्गी गोंड का 40 वर्षीय पुत्र पप्पू गोंड की मौत हो गयी।
पप्पू गोंड की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि गर्मी को देखते हुए पप्पू घर में बिगड़े कूलर को बनाने का कार्य कर रहा था। कूलर बनाने के दौरान बिजली करेंट से वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद परिजनों को पप्पु को इलाज केे लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से बेहतर इलााज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गयी।