कूड़ा डंपिंग के दौरान सफाई कर्मियों से होती मारपीट और गाली गलौज, स्थानीय लोगों के इस रवैये से परेशान कर्मी ने की कार्रवाई की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नगर निगम के द्वारा कनकैथी में डंपिंग जोन बनाया गया है। शहर के हर वार्ड से कचरा को उठाकर कनकैथी के डंपिंग जोन में गिराया जाता है। कुछ दिनों से कनकैथी के कुछ स्थानीय लोग नगर निगम के द्वारा सफाई कर्मी को डांट फटकार कर वहां से भगाया जाता है। इसके साथ ही मारपीट भी किया जाता है।

ग्रामीणों का कहना है यहां पर कूड़ा कचरा नहीं गिरेगा गिराने देंगे। सफाई कर्मियों से ग्रामीणों ने कहा कि नईम नगर आयुक्त से बात कर दूसरे जगह पर कचरा डंपिंग करो। नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ मारपीट व बदसलूकी गाली गलौज करने के बाद नगर निगम के सफाई कर्मी नगर आयुक्त से मिलने नगर निगम आए।

उनका कहना है की हमलोगों का ना ही कोई समाधान किया जाता है ना ही सुरक्षा मिलता है। हमलोगों को सुरक्षा और समाधान जब तक नहीं मिलेगा तब तक हमलोग  काम नहीं कर पाएंगे। वहीं नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि इस पर विचार कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article