कूड़ा नहीं फेंकने पर पांचवी क्लास के छात्र की शिक्षक ने की पिटाई,छात्र का हाथ टूटा।

Patna Desk

 

 

दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के डुमरामा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक छात्र को टीचर कवींद्र के द्वारा पिटाई की गई। इस पिटाई में छात्रा अक्षत कुमार का हाथ टूट गया। घटना के संबंध में जख्मी छात्र अक्षय कुमार ने बताया कि स्कूल की टीचर ने छात्र अक्षत कुमार को कूड़ा फेंकने के लिए कहा था। छात्र ने जब टीचर की बात को अनसुना कर दिया। गुस्साए टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे उसका हाथ टूट गया। आपको बता दें कि जख्मी छात्र अक्षय कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पांचवी क्लास में पढ़ाई करता है। शिक्षक ने जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया । हालांकि इस घटना के बाद शिक्षक ने अपनी गलती मानते हुए परिजनों से हमदर्दी जताई और हाथ के इलाज का पूरा खर्चा उठाने का भरोसा दिया। जब से शिक्षा विभाग की कमान केके पाठक ने संभाला है तबसे शिक्षा व्यवस्था में तो सुधार आई है लेकिन शिक्षकों के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ है। हालांकि इस घटना के बाद स्कूल का कोई भी शिक्षक इस मामले में बोलने से परहेज कर रहे हैं.

 

Share This Article