NEWSPR डेस्क। तीनों कृषि कानून की वापसी की घोषणा पर सभी किसान मोर्चा व वाम दल विजय दिवस के रूप में मना रही है। इस कड़ी में आज अररिया में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विजया जुलूस का आयोजन किया। इस दौरान ज़िला सचिव रामविलास यादव व माले नेता मो. आजाद आलम द्वारा संयुक्त रूप से शामिल हुए।
उन्होंने अपने ब्यान में कहा कि लगातार संघर्षो, बलिदान, लाखों किसान भाईयों की तपस्या के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यादेश के रूप में लाए गए सभी तीन किसान-विरोधी, कॉर्पोरेट-समर्थक काले कानूनों को निरस्त करने की फैसले की घोषणा की है। जिससे पूरे देश की जीत ये लड़ाइ आजादी की दूसरी लडाई रूप धारण कर चुका था। जिसमें 700 से ज़्यादा किसान भाइयों की जान चली गई। जिसका हम नमन करते हैं।
हम सभी देशवासी प्रधानमंत्री को यह भी याद दिलाना चाहता हैं, कि किसानों का यह आंदोलन न केवल तीन काले कानूनों को निरस्त करने के लिए है, बल्कि सभी कृषि उत्पादों और सभी किसानों के लिए लाभकारी मूल्य की कानूनी गारंटी के लिए भी है। किसानों की यह अहम मांग अभी बाकी है। इसी तरह सी.ए.ए / एन०आर०सी, UAPA बिल संशोधन विधेयक को भी वापस लिया जाना बाकि है। विजय सभा में माले नेता के अलावा अन्य सभी वाम दलो के नेता भी शामिल हुए।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट