कृषि भवन में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

भागलपुर के कृषि भवन में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और जिला कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया, यांत्रीकरण मेले में किसानों के लिए कम दामों पर फ़सल कटाई और बुआई के आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराया गया है. वहीं मेले में किसानों के लिए खेती से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध कराया जा रहा है. दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला में जिले के अलग-अलग हिस्सों से काफी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. इस दौरान जिलाअधिकारी ने , किसनेकहाों से आधुनिक यंत्रों का उपयोग करते हुए खेती करने का अपील करते हुए कहा कि जीस भी किसान, का चयन लॉटरी सिस्टम से यंत्र खरीदने में हुआ है वह 19 दिसंबर तक अपने-अपने यंत्र अवश्य खरीद ले. , नहीं तो उसे दूसरे किसानों को दे दिया जाएगा, इस दौरान जिलाधिकारी ने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी किया.

Share This Article